आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड बनाये (Make PAN Card through Aadhaar Card)
आज के समय में पैन कार्ड बनाना बहुत आसान हो गया है, अब आप बिना किसी के सहायता से, बिना किसी एजेंट को पैसे दिए, दस्तावेजो के बिना या बिना दस्तावेज अपलोड किए, घर बैठे यानि ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं. कहने का मतलब, अब पहले की तुलना में पैन कार्ड कार्ड बनाना बहुत आसान हो गया है. अब कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के जरिए पैन कार्ड बना सकता है.
पहले, लोगों को पैन कार्ड बनाने के लिए सर्विस सेंटर में जाना पड़ता था, या किसी एजेंट को दस्तावेज और पैसे देने पड़ते थे. सर्विस सेंटर और एजेंट पैन कार्ड बनाने वाले लोगों से 200 से 250 रुपये तक फीस लेते थे. इसके बावजूद, कई लोग सर्विस सेंटर और एजेंटों के पास शिकायत लेकर आते हैं, कि उनके पैन कार्ड में गलतियां प्रिंटेड है, जैसे: नाम, उपनाम, लिंग, जन्म तिथि, पता आदि, सही नहीं है.
अधिकांश लोग सर्विस सेंटर और एजेंटों के माध्यम से पैन कार्ड बनाते हैं, जिसमें 100 में से 2 – 4 लोगों के पैन कार्ड में गड़बड़ी हो जाती हैं. ऐसी गलतियाँ जल्दबाजी में हो जाती हैं और इसका परिणाम पैन कार्ड में दिखाई देता है, यानी पैन कार्ड में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. जिसे सुधारने के लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है, जिसके लिए कुछ एजेंट फिर से ग्राहकों से पैसा ले लेते हैं.
लेकिन अगर आप अपना या अपने किसी विशेष व्यक्ति का पैन कार्ड बनाते हैं, तो आपसे गलती होने की संभावना कम है, क्योंकि आपको केवल एक ही पैन कार्ड बनाना है, जिसमें आप बिना जल्दबाजी किये आराम से, आसानी से सही जानकारी दर्ज कर सकते है, जिससे पैन कार्ड में कोई गड़बड़ी नहीं होगी.
आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड बनाये (Aadhar card se Pan Card Banaye)
अब आप आसानी से घर बैठे पैन कार्ड बना सकते हैं, जिसके लिए आपके पास केवल आधार नंबर होना चाहिए और आधार में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. इस प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि यह पैन कार्ड आधार कार्ड के जरिये बनेगा. आइये अब, आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड बनाने के स्टेप्स के बारे में जानते है.
Step – 1 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
सबसे पहले यहां क्लिक करे या फिर नीचे दिए लिंक पर जाए.
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
अब एक पेज खुलेगा, उसमे एक फॉर्म आएगा, उसमें मांगी गई सभी ज़रूरी जानकारी आपको भरना है.
उसमे सबसे पहले आपको “Apply Online” पर क्लिक करना है.
उसके बाद “Application type” में से आपको “New PAN – Indian Citizen” सिलेक्ट करना है.
उसके बाद “Category” में से आपको “INDIVIDUAL” सिलेक्ट करना है.
फिर उसके बाद, “Applicant information” में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी भरनी है.
जिसमे “Title” में “Shri, Smt, Kumari” इनमे से जो भी जरुरी है, वो सिलेक्ट करना है.
उसके बाद, “Last Name” में उपनाम दर्ज करना है.
उसके बाद, “Fast Name” में अपना नाम दर्ज करे.
फिर उसके बाद, “Middle Name” पिता या पति का नाम दर्ज करना है.
उसके बाद, जन्मतारीख, ईमेल आयडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
उसके बाद कैप्चा बॉक्स में “Captcha code” दर्ज करना है.
फिर उसके बाद, दर्ज की गई जानकारी की जांच करना है और फिर “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
अब आप पैन कार्ड की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हो गए है, अब आपको स्क्रीन पर एवं आपके ईमेल पर “टोकन नंबर” मिल गया होगा. उसके बाद आपको “Continue with PAN Application Form” पर क्लिक करना है.

Step – 2 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
अब आपके सामने एक और फॉर्म आएगा, उसमे मांगी गई सभी जरुरी जानकारी आपको दर्ज करना है.सबसे पहले “Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)” इसे टिक-मार्क करना है.
उसके बाद, “Whether Physical PAN Card is required” इसमें “No” को टिक-मार्क करना है.
फिर उसके बाद, “Enter Aadhaar last four digits” बॉक्स में आपको अपने आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट दर्ज करना है.
उसके बाद, “I hereby agree that my photograph as available in Aadhaar shall be printed on the PAN Card” इसमें “Yes” करना है.
उसके बाद, “Full Name of the Applicant” में जानकारी आटोमेटिक आ जायेगी, बस आपको “Gender” सिलेक्ट करना है. यदि जानकारी न आए तो, दर्ज कर लेना है.

फिर उसके बाद, “Have you ever been known by any other name” में “No” सिलेक्ट करना है.
उसके बाद, “Details of Parents” में आपको “Father’s Name” डिटेल दर्ज करनी है. “Mother’s Name” ऑप्शनल है, यदि नहीं भी दर्ज करते है तो भी चलेगा.
उसके बाद ऊपर दिए हुए “Save Draft” बटन पर क्लिक करना है.
फिर उसके बाद, नीचे दिए गए “Next” बटन पर करना है.
Step – 3 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
अब आपके सामने एक और फॉर्म आएगा, उसमे मांगी गई सभी जरुरी जानकारी आपको दर्ज करना है.सबसे पहले आपको “Source of Income” में आपके इनकम का सोर्स बताना है और वो सिलेक्ट करना है.
उसके बाद, “Address for communication” में एड्रेस कुछ लिखने की जरुरत नहीं है. नीचे “Residence” Office” एड्रेस में भी कुछ नही लिखना है. यदि आप चाहे तो अपना ऑफिस एड्रेस दे सकते है.
उसके बाद, “Telephone Number & Email ID details” में आपको जानकारी दर्ज करना है.
बता दें कि “Country code” में आपको “India (91)” सिलेक्ट करना है.
उसके बाद, “Area / STD Code” आपको पता है तो लिखना है, यदि नहीं पता है तो, नही लिखना है.
उसके बाद, “Telephone / Mobile Number” दर्ज करना है.
फिर उसके बाद, ऊपर दिए हुए “Save Draft” बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद, नीचे दिए गए “Next” बटन पर क्लिक करना है.
Step – 4 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
इस फॉर्म में सबसे पहले आपको “Area code, AO type, Range code” यह जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा, तो उसके लिए पहले आपको नीचे दी गई जानकारी सिलेक्ट करनी होगी.
इसके लिए सबसे पहले अपना “State” और “City” सिलेक्ट करे.
फिर उसके बाद, “Choose AO Code” में आपको अपने नजदीक के किसी भी एरिया को सिलेक्ट करना है.
सिलेक्ट करते ही ऊपर दिए “Area code, AO type, Range code” में जानकारी आटोमेटिक दर्ज हो जायेगी.
फिर उसके बाद ऊपर दिए हुए “Save Draft” बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद, नीचे दिए गए “Next” बटन पर क्लिक करना है.
Step – 5 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
अब अप्लिकेंट नेम के नीचे “Select” में से Him self / Her self सिलेक्ट करना है.
उसके बाद “Place” अपने शहर का नाम लिखना है.
फिर उसके बाद ऊपर दिए हुए “Save Draft” बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद, नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
Step – 6 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
अब आपके द्वारा भरा गया पूरा फॉर्म आपको दिखाई देगा, एक बार आगे बढ़ने से पहले जांच ले कि आपके द्वारा भरा गया फॉर्म सही है या नहीं. यदि सही नहीं तो नीचे दी गई “Edit” बटन पे क्लिक करके आप उसे सुधार सकते है. यदि सही है तो, नीचे दी गई “Proceed” बटन पर क्लिक करे.
Step – 7 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
जैसे ही आप “Proceed” बटन पर क्लिक करते है, उसके बाद आपको पेमेंट पेज दिखाया जाता है. यानी कि अब आपको पेमेंट करना है, आप इसमें डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन के जरिये पेमेंट कर सकते है.
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन पेमेंट के आप्शन को चुनना होगा, उसपे क्लिक करना होगा.
उसके बाद, नीचे दिए गए “I agree to the terms of service” को टिक-मार्क करना है.
उसके बाद, आपको “Pay conform” पर क्लिक करना है. हो सकता है कि इसमें आप्शन थोड़ा चेंज हो सकता है.
फिर उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट कैसे करना है? यह सिलेक्ट करना है. यानी कि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग, आईएमपीएस इनमे से किस तरीके पेमेंट करना चाहते है? वो आप सिलेक्ट करना है और उससे पेमेंट करना है.
अब पेमेंट होने के बाद, आपको पेमेंट विवरण दिखायेगा और उसके नीचे “Continue” का आप्शन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करना है.
Step – 8 : Aadhar Card se Pan Card Banaye
बता दे कि “Continue” पर क्लिक करते ही आपके आधार में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसपे एक OTP आएगा, उसे इस पेज में दिए गए खाली बॉक्स में दर्ज करके सबमिट करना है.
उसके बाद, अब नीचे दिये “I hereby state that I have no objection” के सामने वाले बॉक्स को टिक-मार्क करना है और “Authenticate” बटन पर क्लिक करना है.
फिर उसके बाद, Continue with eKYC/eSign पर क्लिक करना है.
उसके बाद फिर से आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसपे एक OTP आएगा, उसे इस पेज में दिए खाली बॉक्स में दर्ज करना है.
उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
अब आपकी टोटल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब आपको पीडीएफ फाइल में पैन कार्ड का डाटा दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करके सेव करके रखना है, शायद आपको इसकी कभी पड़ जाए.
नोट
अगर आप पैन कार्ड बनाते समय थोड़ा अधिक समय लेते है तो, आपको “Your Season Has Expired. Please Login Again” यह समस्या हो सकती है. नीचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट देखे.
अगर आपके सामने ऐसी समस्या आती है तो, आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस लिंक पर जाना है.
उसके बाद, उसमे “Registered user” बटन पर क्लिक करना है.
फिर उसके बाद “Temporary Token Number, E-mail ID, Date of Birth” दर्ज करना है.
उसके बाद “Captcha Code” दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
अब आप लॉग इन हो जायेंगे, उसके बाद आप पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर सकते है.
दोस्तों, अब आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड में मौजूद एड्रेस पर 30 दिनों के अंदर आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड बना सकते है.
Subscribe Our Newsletter