Recent in Fashion

Best Seller Books

*Driving के Important Traffic Rules and Responsibilities in India

क्या आप Driving करते हो और यदि करते हो तो आपको Traffic Rules और Responsibilities की जानकारी हे.

आप उसका पालन करते हो.

Traffic Rules

Traffic Rules and Responsibilities

Driving करते वक्त कोन से Document जरूरी हे?

जब आप Driving कर रहे हो उस वक्त आपके पास Driving Licence,RC Book,Insurance and PUC Paper होनेही चाहिए और Driving License and PUC Paper original होने चाहिए ये दोनों को छोड़कर दूसरे पेपर की Photocopy  आप रख शकते हे.

आपका Driving License कब जप्त हो शकता हे?

Red Light cross करना,आपके वाहन में की गई Overloading,Loading वाहन में सवारी बैठाना,Drink करके Driving करना या फिर Over speeding,इन सब कारणों से आपका ड्राइविंग लाइसेंस जप्त हो शकता हे,और आपका लाइसेंस 3 महीने तक भी जप्त हो शकता हे.

Traffice Rulses about Challan के नियम

एक Challan जिसको कहा जाता हे,On the spot चलन,जब Police आपको पकड़े तो On the spot आपके पास Penalty वसूल कर शकती हे,और यदि कोई उसी समय Penalty भरने को तैयार नहीं होता तो Police उनका License जमा कर लेती हे और उनको चलन देती हे,जिसको बादमे भी जमा कर शकते हे.

Notice Challan

यह चलन जब कोई नियम को तोड़कर जगह से भाग जाता हे तब Police उसकी Number plate note कर चलन उनके घर भेज शकती हे,यह चलन भरनेके लिए 1 Month का time दिया जाता हे,यदि यह भेजा गया challan 1 month में भरपाय न किया जाए तो चलन Court में भेज दिया जाता हे.

Court का Challan

Court का चलन ज्यादातर गंभीर गुन्हा में दिया जाता हे,यदि कोई दारु(alcohol) पीकर Driving करते पकड़ा जाए तो Police रकम वसूल करती नहीं हे लेकिन उसके लिए Court को सोप दिया जाता हे.

आपको फाइन कौन कर शकता हे

100 रूपये से ज्यादा Fine के लिए Head constable से ऊपर मतलब की ASI(Assistant Sub Inspector,SI(Sub Inspector) कर शकते हे,Head Constable को 100 रूपये तक Fine लेनेका अधिकार हे,Constable को फाइन करनेका अधिकार नहीं हे.

Delhi Police में Constable से लेकर SI rank के Police वाले White Colour के Uniform पहनते हे,जबकि Inspector और उसके ऊपरी अधिकारी Khaakee Uniform पहनते हे.

कोई भी Police वाला आपको तभी दंड कर शकता हे जब वह Uniform में हो,और इसके लिए Uniform पर भी Name Plate होनी चाहिए,यदि उसने यूनिफार्म न पहना हो या Name Plate न लगाई हो तो उसका विरोध आप कर शकते हो.

पुलिस कोनसी स्थिति में Vehicle जप्त कर शकती हे

जब आपका Vehicle No Parking पर लावारिस Park किया गया हो,या फिर दूसरे लोको के लिए आपका वाहन समस्या बन गया हो तो पुलिस आपका वाहन जप्त कर शकती हे.

कोनसे गुने के लिए कितना दंड

Defective number plate 100 Rs,Seat belt 100 Rs,No Parking में Parking करना 100 Rs,Red Light Cross करना 100 Rs,Pressure horn का उपयोग 100 Rs,तिन सवारी 100 Rs,बिना Helmet के Driving करना,या Police Man के साथ दुर्व्यवहार करना 100 Rs.

जब Police वाले आपको Traffic Rules को तोड़ते हुए रोके आप ले Vehicle की Key खुद ही निकाल ले

ऐसा Police Man इसलिए करते हे क्युकी काफी लोग भागनेकी कोशिश करते हे तो उनको रोकने के लिए वह ऐसा करते हे,हालांकि उनको यह हक नहीं हे,गाडी के front और back glass 70% transparent होने चाहिए.

आप Driving करते हो तो आपको इन सब Traffic Rules and Responsibilities की जानकारी होनी चाहिए

आपको यह post कैसी लगी? यदि अच्छी लगी हो तो please इसे अपने friends और relatives के साथ share करना न भूले और निचे comment box में comment जरूर करें


Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads