अगर वाउचर एंट्री में कोई गलती हो गई हो और उसका सुधार करना हो या उसे डिलीट करना हो तो डिस्प्ले ऑप्शन का प्रयोग करते है
Gateway of tally→ Display→Day BookClick DayBook
यहाँ पर आपको वाउचर की लिस्ट दिखाई देगी आपको जिस वाउचर में सुधार करना है या डिलीट करना हो उस पर डूअल क्लिक कर देंगे
अब अगर आप को कोई सुधार करना है तो यहाँ पर आप सुधार कर सकते हो
अगर आपको वाउचर को डिलीट करना है तो आपको यहाँ पर ऑल्ट के साथ डी को दबाना होगा उसके बाद आपको यस करना है और आपका वाउचर डिलीट हो जायेगा
इसी प्रकार से आप सभी एंट्री को कर सकते हो
Subscribe Our Newsletter