Recent in Fashion

Best Seller Books

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का सबसे तेज और आसान तरीका

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का सबसे तेज और आसान तरीका जिसमे ना तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत है और ना ही आपको ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर की जरुरत पड़ेगी आपको बस आपके पैन नंबर और आधार नंबर चाहिए बस और आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाओगे।
दोस्तों इनकम टैक्स इंडिया ने दो नए तरीके शुरू किये है आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के एक तो इ फाइलिंग की वेबसाइट पर एक नया ऑप्शन स्टार्ट किया है " आधार लिंक " के नाम से जिस के ऊपर क्लिक करके आप आसानी से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हो और दूसरे तरीके में आप संस के द्वारा अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हो तो दोस्तों मैं आपको इन दोनों तरीको के बारे में बता रहा हूँ की आपको इन ऑप्शन को कैसे इस्तमाल करना है 

SMS से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका :-

SMS से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको अपने फ़ोन के मैसेज में जाना है और न्यू मैसेज पर क्लिक करके आपको टाइप करना है बड़े अक्षरों में UIDPAN और उसके बाद एक स्पेस देना है और फिर आपको आपके आधार नंबर टाइप करने है फिर से आपको एक स्पेस देना है और अपने पैन नंबर टाइप कर देने है चलिए मैं एक उदहारण के तोर पर आपको बता देता हूँ की आपको कैसे टाइप करना है 
UIDPAN 111122223333 IQTUK8517I
इस तरह से टाइप करके इस मैसेज को आपको 567678 या फिर 56161 नंबर पर भेज देना है उसके बाद आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा 

वेबसाइट से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका :-

Step 1. 
सबसे पहले गूगल में Search करे e-filing .
Step 2. 
अब आपको वेबसाइट मिलेगी  "Link Aadhaar - Income Tax" के नाम से या तो आप उस के ऊपर क्लिक करके उसे ओपन कर लीजिये या फिर  e-filing की वेबसाइट ओपन कर लीजिये वहा पर आपको बायीं तरफ  "Link Aadhaar" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step 3.
उसके बाद पैन नंबर डाले, आधार नंबर डाले और आधार कार्ड में आपका जो नाम है वही नाम  "Name as per AADHAAR" ऑप्शन में डाले।
Step 4. 
उसके बाद इमेज में जो कोड है वही कोड निचे दिए गए ऑप्शन में डेल और "link Aadhar" ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
Step 5. 
लिंक आधार पर क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंकक हो जायेगा।
आपकी Date of Birth और आपका  Gender दोनों पैन कार्ड और आधार कार्ड में एक जैसे होने चाहिए नहीं तो आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाएंगे।  यदि आपके नाम में थोड़ा बहुत बदलाव है (Spelling Mistake) यानि की आधार कार्ड और पैन कार्ड में एक जैसा नाम नहीं है थोड़ा बहुत बदलाव है तो भी आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकेंगे।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक करे और फेसबुक और गूगल प्लस पर शेयर जरूर करे।

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Tidak postingan yang terkait.

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads