हेल्लो दोस्तों Tally With GST In Hindi में आपका स्वागत है दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम आपको बतायेंगे की टैली में वाउचर कितने और कोन कोन से होते है क्योंकि दोस्तों टैली में कोई भी एंट्री करने के लिए कई प्रकार के वाउचर टैली कंपनी के द्वारा बनाये हुए है और हम अपनी आवश्यकता के अनुसार भी टैली में वाउचर बना सकते है तो आइये जानते है टैली में वाउचर कितने प्रकार के होते है |
टैली में मुख्यतः टैली कंपनी द्वारा बनाये हुए आठ वाउचर होते है जिनका उपयोग उपयोगकर्ता सबसे ज्यादा करता है क्योकि जब टैली में किसी भी व्यवसाय को व्यवस्थित किया जाता है तो सबसे ज्यदा इन्ही आठ वाउचर का उपयोग किया जाता है |
यह आठ प्रकार के वाउचर निम्नलिखित है
(1.) Contra Voucher - दोस्तों कॉण्ट्रा वाउचर में एंट्री तब करते है जब हम कोई बैंक से लें देन करते है कॉण्ट्रा वाउचर में केवल बैंक से बैंक या फिर नगद से बैंक या फिर बैंक से नगद एंट्री ही क्र सकते है इसके अलावा कोई भी एंट्री हम कॉण्ट्रा वाउचर में नहीं कर सकते इसकी कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी F4 है.
(2.) Payment Voucher - पेमेंट वाउचर में एंट्री तब की जाती है जब हम किसी चीज का किसी को भुगतान करते है चाहे वोह भुगतान बैंक से हो या फिर नगद इसके अलावा कोई भी एंट्री हम पेमेंट वाउचर में नहीं कर सकते पेमेंट वाउचर की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी F5 होती है .
(3.) Receipt Voucher - रिसीप्ट वाउचर में एंट्री तब की जाती है जब हम किसी चीज का भुगतान प्राप्त करते है चाहे वोह भुगतान बैंक से प्राप्त हो या फिर नगद इसके अलावा कोई भी एंट्री हम रिसीप्ट वाउचर में नहीं कर सकते रिसीप्ट वाउचर की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी F6 होती है .
(4.) Journal Voucher - जर्नल वाउचर में एंट्री तब करते है जब किसी भी प्रकार का डिस्काउंट प्राप्त करते है फिर किसी भी प्रकार का कोई बैलेंस बराबर करना हो तो जर्नल वाउचर में ही एंट्री करते है जर्नल वाउचर की शॉर्टकट कुंजी F7 होती है .
(5.) Sales Voucher - सेल्स वाउचर में एंट्री तब की जाती है जब हम किसी को नगद में या फिर उधार में माल बेचते है या फिर कोई सेवा बेचते है इसके अलावा सेल्स वाउचर में कोई एंट्री नहीं की जाती सेल्स वाउचर की शॉर्टकट कुंजी F8 होती है .
(6.) Purchase Voucher - परचेस वाउचर में एंट्री तब की जाती है जब हम किसी से नगद में या फिर उधार में माल खरीदते है या फिर कोई सेवा खरीदते है इसके अलावा परचेस वाउचर में कोई एंट्री नहीं की जाती परचेस वाउचर की शॉर्टकट कुंजी F9 होती है .
(7.) Credit Note Voucher - क्रेडिट नोट वाउचर में एंट्री तब की जाती है जब किसी को बेचा हुआ माल वापस आता है तो उसकी एंट्री हम क्रेडिट नोट वाउचर में करते है इसके अलावा कोई भी एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर में नहीं की जाती क्रेडिट नोट वाउचर में एंट्री करने की शॉर्टकट कुंजी CTRL+F8 होती है
(8.) Debit Note Voucher - डेबिट नोट वाउचर में एंट्री तब की जाती है जब किसी से ख़रीदा हुआ माल वापस देते है तो उसकी एंट्री हम डेबिट नोट वाउचर में करते है इसके अलावा कोई भी एंट्री डेबिट नोट वाउचर में नहीं की जाती डेबिट नोट वाउचर में एंट्री करने की शॉर्टकट कुंजी CTRL+F9 होती है
निष्कर्ष :
आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की टैली में वाउचर कितने और कोन कोन से होते है आशा करते है की आपको अब पता चल गया होगा की टैली में वाउचर कितने और कोन कोनसे होते है .
दोस्तों इस पोस्ट की जानकरी आप अपने सारे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे और भी लोगो तक यह जानकारी पहुचे और दोस्तों आपको यदि इस पोस्ट में कोई परेशानी आई हो तो आप हमे कमेंट करे हम आपकी जरुर सहायता करेंगे
धन्यवाद
Tags TallySubscribe Our Newsletter