Recent in Fashion

Best Seller Books

Computer - वाइरस क्या होते है

Computer - वाइरस क्या होते है

Virus क्या होते है ?

Virus बहुत माहिर Software प्रोग्रामों दवारा कुछ ऐसे Software डिजाइन किये जाते है। जो किसी भी Computer में प्रवेश कर सकते है तथा उसके Data को खराब कर सकता है और कुछ ही समय में आपके Computer पर कब्जा कर लेते है और विन्डो को खराब या करप्ट कर देते है। Antivirus कम्प्यूटर में Install करने से वह कम्प्यूटर के अन्दर छिपे Virus को ढूढता लेता है उसे Clean कर देता है।

Antivirus क्या होते है ?

Antivirus के पास सभी Virus नाम की  List होती है जब हम उसको Install करते है वो वह अपनी List से Virus के नाम को Match करता है और Match हो जाने पर वह उन्हें Delete कर देता है Antivirus अच्छी तरह से काम करे इसके लिए जरूरी है कि उसे internet के माध्यम से उसे Daily Update किया जाए।

Virus  से बचाव

किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले E-Mail को Computer में नही खोलना चाहिए जिस E-Mail ID को नही जानते है उस E-Mail ID को नही खोलना चाहिए। नकली और पाइरेटेड CD व DVD का यूज कम्प्यूटर में नही करना चाहिए। किसी दूसरे कम्प्यूटर की Pan Drive अपने कम्प्यूटर में लगाये तो उसे Antivirus दवारा स्केन कर लेना चहिए।

मैं अपने कंप्यूटर से Virus और Malware कैसे हटा सकता हूँ?

वायरस आपके कंप्यूटर के बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है यह तो आप जानते ही होंगे यदि आप किसी ऐसी विशेष File को लेकर चिंतित है जो VIRUS से Infected हुई है तो पता लगाने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें इसमें हम आपको वायरस से संबधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर रहे हैं.

वायरस का पता लगाना और हटाना

यदि आपको ऐसा लगता है की आपका कंप्यूटर वायरस से Infected हुआ है तो उसका पता लगाने और हटाने का सबसे बढ़िया तरीका है Computer को एनटी वायरस से Scan करा देना इसके लिए Windows के माध्यम से अपने Antivirus के Scanner को खोले तथा Start-program पर जाकर कंप्यूटर को सभी फाइलों सहित Full Scan करा दे यदि आप विंडोज़ नहीं चला पा रहे है तो उसका Scan With Safe mode ही चालू कर दे.

पता लगाने पर Virus को हटाना

यदि आपका Antivirus Program Virus का पता लगा लेता है तो इस दिशा में जल्दी से कदम उठाये साथ ही अपने Computer से Infected Files को भी हटा देवे कंप्यूटर से Virus हटाने के लिए ये दोनों ही तरीके सही है.

यदि आपके पास Antivirus Program Install नहीं हो तो

यदि आपके पास Scan करने के लिए एंटी Virus नहीं है फिर भी आपको लगता है की आपकी कोई फाइल वायरस से Infected है तो ऑनलाइन वायरस Scanning चलाने की कोशिश करे ये Websites आपके Computer की Hard Disk को किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से Scan करा देगी और साथ ही आपको अपने कंप्यूटर में एक फ्री वायरस प्रोटेक्शन Program भी Install कर लेना चाहिए.

कंप्यूटर से Infected Files को Search करने तथा सभी फाइल हटाने के लिए यह आवश्यक नहीं है की कोनसी फाइल Virus से Infected है या हो सकती है अपने कंप्यूटर से गलत फाइल हटा देने का परिणाम Computer पर Error के रूप में दिखाई देगा जो आपके Operating सिस्टम को हमेशा के लिए Useless भी बना सकता है.

कोई भी वायरस नहीं पाए जाने पर

गलती से कई बार बिना वायरस की की समस्या को भी कंप्यूटर में वायरस की समस्या ही मान लिया जाता है जबकि हमेशा ऐसा नहीं होता और 10 में से 9 बार एक कंप्यूटर में software-hardware या DRIVER की भी समस्या ही होती है यदि antivirus program को रन करने के बाद भी यदि कोई वायरस पकड़ में नहीं आता है तो यह बहुत ही सामान्य सी बात ही है हो सकता है की कंप्यूटर virus से INFECTED ही नहीं हुआ हो यदि आपको फिर भी लगता है की आपका कंप्यूटर किसी प्रकार के वायरस से infected ही है तो आपको ऑनलाइन SCANNING करा लेनी चाहिए जैसा की नीचे बताया गया है.

Malware Spyware और Adware का पता लगाना और हटाना

हमें अपने कंप्यूटर पर वायरस के नियंत्रण के लिए MALEWAREBYTE जैसे PROGRAM को RUNNING MODE में रखने की आवश्यकता होती है कंप्यूटर में ERROR तथा दुसरे प्रकार की कई समस्याओ का कारण MALWARE भी हो सकता है.

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads