दोस्तों वेसे देखा जाये तो वर्डपैड और नोटपैड में कोई ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन कुछ एडवांस फंक्शन इसमें ऐड करने के कारण इसे नोटपैड से अलग माना जाता है यह एक word प्रोसेसिंग पैकेज है जो की विंडो के साथ आता है इसका उपयोग फाइल को बनाने तथा एडिट करने और सम्भालने के लिए किया जाता है इसके अंदर Formatting करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है वर्डपैड का फाइल एक्सटेंशन नाम .rtf होता है.
दोस्तों कंप्यूटर में वर्डपैड को ओपन करने के लिए हम निम्न स्टेप्स फॉलो करेंगे सबसे पहले माउस कर्सर से स्टार्ट मेनू पर लेफ्ट बटन से क्लिक करे फिर आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे से आपको All Programs पर लेफ्ट क्लिक करना है All Programs पर लेफ्ट क्लिक के बाद अआपके सामने एक और विंडो ओपन होगी इ आपको Accessories पर लेफ्ट क्लिक करना है फिर लास्ट में आपको वर्डपैड का आप्शन चुनना है ,वर्डपैड पर लेफ्ट क्लिक करते ही आपके सामने एक एसी विंडो ओपन होगी
दोस्तों वर्डपैड के होमपेज को दो भागो में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है
(1). WordPad Start Button (2). Home रिबन बटन (3). View रिबन बटन
(1).WordPad Start Button - वर्डपैड के इस फंक्शन के अंदर New, Open, Save, Save as, Print, Page Setup ,Send Email, About word pad ,Exit ओपसन को सामिल किया गया है जिनके बारे में पहले ही आपको नोटपैड के फाइल मेनू में बता चूका हु लेकिन इसमें एक ओपसन ज्यादा है Send Email इस ओपसन के द्वारा हम किसी भी फाइल को किसी किसी दूसरी जगह पर भेज सकते है
(2).Home रिबन बटन - WordPad होम रिबन बटन को मुख्यत पांच भागो में बांटा गया है जो निम्न प्रकार है
(A).Clipboard - इस फंक्शन की सहायता से हम किसी भी टेक्स्ट को कट कॉपी या पेस्ट कर सकते है टेक्स्ट को कट कॉपी और पेस्ट करने का तरीका वर्डपैड में सेम नोटपैड की तरह ही है
(B). Font - इस फंक्शन की सहायता से हम किसी भी टेक्स्ट या प्रेग्राफ को डिजाईन क्र सकते है फॉण्ट की साइज़ छोटी या बड़ी क्र सकते है अलग अलग प्रकार की फॉण्ट स्टायल उपयोग में ले सकते है और भी कई प्रकार की टेक्स्ट फोर्मेटिंग कर सकते है
(C). Paragraph - इस फंक्शन की सहायता से वर्डपैड में किसी भी प्रग्राफ को दांयी बांयी या बीच में अपने हिसाब से सेट क्र सकते है
(D). Insert - इस फंक्शन की सहायता से पेरेग्राफ में हम कोई भी फाइल डाल सकते है जेसे फोटो पेंटिंग डेट और टाइम आदि दाल सकते है
(E). Editing - इस फंक्शन की सहायता से किसी टेक्स्ट या किसी वर्ड को खोजा जा सकता है और किसी दुरे टेक्स्ट को उसकी जगह पर रिप्लेस किया जा सकता है
(3). View रिबन बटन - इस बटन को मुख्यत तीन भागो में बांटा गया है जेसा की फोटो में दिखाया गया है
(A). Zoom -इस बटन की सहायता से किसी भी प्रेगाफ को बड़ा और छोटा करके देख सकते है
(B). Show or Hide - इस फंक्शन की सहायता से रूलर बार को दिखाया और छुपाया जा सकता है
(C). Setting - इस फंक्शन की सहायता से प्रग्राफ की सेटिंग की जा सकती है
निष्कर्ष :
आज इस Post के माध्यम से आपने जाना की कंप्यूटर में वर्डपैड क्या होता है और यह किस प्रकार काम करता है आशा करते है की आपको वर्डपैड सिस्टम के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा .
दोस्तों इस Post की जानकरी आप अपने सारे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे और भी लोगो तक यह जानकारी पहुचे और दोस्तों आपको यदि इस Post में कोई परेशानी आई हो तो आप हमे कमेंट करे हम आपकी जरुर सहायता करेंगे
धन्यवाद
Subscribe Our Newsletter