हेलो दोस्तो मै सागर सिहं आपका Help2HindiMe स्वागत करता हुँ, तो आज आपको WhatsApp से जुड़ी Trick बताने वाला हुँ, आप जब किसी से Whatsapp पर Chat करते हैं, तो चैट के पीछे Background में WhatsApp का Simple Picture आता है, आप चाहें तो इसे Change भी सकते हैं और अपनी पसंद कि कोई Picture सेट कर सकते हैं, तो आज मै आपको WhatsApp Chat का Background Picture Change करने के लिए बताउगा तो मेरे इन Step को Follow करके आप अपने WhatsApp Chat का Background Picture Change कर पायेंगें
Step 1: सबसे पहले WhatsApp Messenger को Open करें,
Step 2: अब Whatsapp की Setting में जाएं
Step 3: Chats Option पर क्लिक करें
Step 4: अब Wallpaper पर क्लिक
करके आपको अपने फोन से जो भी फोटो लगानी हो उसे चुनने के लिए Gallery पर क्लिक करें
और अपने पसंद का Picture Select करें,
Step 5: अब आपको सामने एक पेज आएगा इस तरह से
इसमे अपने Position(स्थान) चुन कर SET पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपको एक मैसेज दिखेगा Wallpaper set मतलब आपका Wallpaper Picture सेट हो चुका है, अब आप WhatsApp Chat का Background देख सकते है,
दोस्तों तो यह थी WhatsApp Chat के Background Picture Change करने का Trick (उपाय) तो मैं आशा करता हुँ, की आप अपने WhatsApp Chat का Background Picture Change करने आ गया होगा, तो अपने दोस्तो को भी यह Trick शेयर करें, इन बटन के माध्यम से, और हमारा भी हेल्प करें Social Network पर शेयर करके!
Subscribe Our Newsletter