Recent in Fashion

Best Seller Books

Mobile में होने वाला खराबीया है और उसे ठीक करने का तरीका मिस्टर रिपेयरिंग ट्रिक


हेलो दोस्तो आप सब कैसे है, हमें लगता है आप सब अच्छे तभी तो आप इस पोस्ट को पढ़ रहें है,  हमें लगता है की आप इस पोस्ट में कुछ जानना चाहते है, मोबाईल से Releted तो Place इस पोस्ट को पुरा पढ़े इस पोस्ट में कुछ ऐसी जानकारी है, जिसका हमें जरुरत पड़ सकता है, इसलिए अधुरा ना पढ़े ताकी आपको कुछ समझ में आ जाए और समस्या भी ना रहें,

मोबाइल पानी में गिरने पर क्या करें

Step 1: मोबाइल पानी में गिरने पर तुरंत मोबाइल के बैटरी को निकालकर अलग कर दे। मोबाइल पानी में गिरने के बाद स्विच ऑन करने का प्रयास ना करे।

Step 2: उसके बाद मोबाइल को पूरा खोलकर उसके सारे पार्ट्स को अलग - अलग करके हॉट एयर मशीन के द्वारा सुखा लीजिये।

Step 3: मोबाइल के डिस्प्ले और बैटरी पर भूल कर भी हीट ना दे।

Step 4: सारे पार्ट्स सुकानेके बाद मोबाइल को फिरसे फिट करके बैटरी लगाकर ऑन करके देखें की मोबाइल चालू होता है या नही अगर न हो तो।

Step 5: मोबाइल को खोलकर, मोबाइल की प्लेट को आइसो प्रोपाइल एल्कोहल से अच्छे से साफ किजीये , उसके बाद मोबाइल को हाट एयर मशीन से हीट दें । और फिर से Mobile को पैक करके, बैटरी लगाकर Check कर लें।

Step 6: फिर भी अगर मोबाइल चालू नहीं होता है, तो मोबाइल को स्टेप बाय स्टेप चेक करे।

नेटवर्क कम/ज्यादा क्यों पकडता है

Step 1: पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब हो सकता है।

Step 2: मोबइल का कांटेक्ट एन्टीना लूज हो सकता है या मोबइल मे कार्बन हो सकता है।

मोबाइल ON/चालू नही हो रहा है तो हमें क्या करना चाहिए

Step 1: बैटरी चैक करके , चार्जर लगाकर देखिये की मोबाइल चालू हो रहा है या नहीं।

Step 2: अगर मोबाइल चालू हो रहा है तो मोबाइल ठिक है स्विच खराब है।

Step 3: आगे Mobile की शॉर्टिंग चेक किजीये इसके लिये FEM, UEM, IC,  Backlight IC, Audio Amplifier को एक एक करके हटाकर चेक करें।

सॉफ्टवेयर (Software) की समस्या

सॉफ्टवेयर की कई समस्याओं के लिए मोबाइल को खोलने की आवश्यकता नहीं होती, हम Flashing के द्वारा भी Mobile को ठीक कर सकते है। इसे हमे मोबाइल को कम्प्यूटर से जोड़कर फ्लेशर Box के द्वारा करना पडता है. मोबाइल Flashing करने के लिये मार्केट में अलग-अलग तरह के फ्लेशर Box उपलब्ध है |
जैसे :-
  • UFS
  • Volcano Box
  • Z3x Box,
  • Infinity Box,
  • UFS Micro,
  • ATF Box आदि
Note :- Flashing के दौरान सही केबल का प्रयोग करे और सही वर्जन की Flash File का चुनाव करे |

Flashing के द्वारा हम निम्न समस्याओं को ठीक/सही कर सकते हैं
  1. सिम लॉक खोलना।
  2. पैटर्न लॉक खोलना।
  3. फेक्ट्री सेटींग करना।
  4. सिक्यूरिटी कोड खोलना।
  5. हेंग होना।
  6. बार बार रिस्टार्ट होना।
  7. डिस्प्ले का कंट्रास्ट सेट करना।
  8. मोबाइल को Unlock/अनलॉक करना या फोन Lock/लाक खोलना।
  9. बिना बैठरी के मोबाइल को ON/चालू करके देखना।
  10. कॉटेक्ट सर्विस प्रोब्लम देना।
  11. मोबाइल को फॉरमेट करना या वाइरस हटाना।
  12. बंद मोबाइल को चैक करना।
  13. मोबाइल में ( Language ) बदलना।

हार्डवेयर की समस्या

Hardware/हार्डवेयर की समस्या को ठीक करने के लिए Mobile/मोबाइल को Service Center में ही ले जाना पडता है। 
जैसे - बैटरी का ख़राब होना, Touch Screen का खराब होना, आईसी का खराब होना, आदि।

नेटवर्क का सिग्नल दिखाई दे रहा है फिर भी कॉल नही लग रहा है

सीपीयू / आर एफ आई चेक करके देखिये ।

मोबाइल चार्जिंग क्यू नही हो रहा है

चार्जिंग सॉकेट,चार्जिंग क्वाईल,चार्जिंग IC , चार्जर, चार्जिंग फयूज, डायोड, चेक किजीये ।

नेटवर्क सर्च करने पर सिम प्रोवाइडर लिस्ट आ रही है फिर भी नेटवर्क एक्सेस नहीं हो रहा है

मोबइल का कांटेक्ट एन्टीना, स्विच/ फेम IC (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब हो सकता है ।

कीपेड के बटन अपने आप चल रहे है

इस प्रकार के Fault मे की पेड कनेक्टर के आस पास जमा गंदगी साफ करे ,की पेड IC गरम करके देखे अगर इस प्रक्रिया से कोई लाभ नही हो तो की पेड IC बदली करना चाहिये, की पेड पर कार्बन या पानी हो तो उसे साफ करें फिर भी ठिक न होतो कीपेड आईसी/सीपीयू बदले।

मोबाइल मे इन्सर्ट सीम का मेसेज आ रहा है

सिम IC चेक करे,सिम सॉकेट, बैटरी के कार्बन साफ करे या बैटरी बदल कर देखे, बैटरी कनेक्टर के लूज होने पर भी यह मेसेज आ सकता है ।

मोबाइल का रिंगर काम नही कर रहा है या Ringtone नहीं बज रहा तो क्या करें

इसके लिये रिंगर तथा उसके जम्पर, लॉजिक IC या ऑडियो एम्पलीफायर IC को चेक करे या बदले. पर ध्यान से IC बदलने से रिंगर की लाईन मे लगे पार्ट्स को ध्यान से चेक करो क्योकी रिंगर की लाईन मे लगे सपोर्टींग पार्ट्स भी यदि खराब होंगे . जैसे - PF रजिस्टर तो भी रिंगर नही बजेगा।

हेण्डस फ्री काम नही कर रहा है

आप UEM IC, हेण्डस फ्रि सॉकेट चेक कर सकते है। या हेण्डस फ्री बदल कर देखिये।

वाइब्रेटर बार बार बज रहा है

UEM IC/लॉजिक IC को बदलकर देखिये।

डिस्प्ले मे व्हाईट कलर आ रहा है तो क्या करना चीहीये

Step 1: सबसे पेहले डिस्प्ले और डिस्प्ले कनेक्टर चेक किजीये ।
Step 2: अगर डिस्प्ले सोल्डींग वाला है तो ठीक से सोल्डींग किजीये।
Step 3: डिस्प्ले आईसी,डिस्प्ले के वोल्टेज और सीपीयू चेक किजीये ।

अपने आप फोन बंद होना

Step 1: सबसे पेहले बैटरी चेक किजीये ।
Step 2: आगे मोबाइल ऑन/ऑफ स्विच चेक करें।
Step 3: फिर भी मोबाइल मे वही समस्या आ रही हे तो बैटरी बदलकर देखिये ।

बैटरी फुल जाना

Step 1: मोबाइल शॉर्टिंग के कारण भी बैटरी फुल सकती है।
Step 2: बैटरी ज्यादा फुल गई है तो उसका इस्तेमाल ना करे।
Step 3: ऐसी बैटरी का इस्तेमाल करणे से मोबाइल केवल 1 से 2 घंटे ही चल पाता है।
Step 4: अगर नई बैटरी लगाने पर भी वही समस्या हो रही है तो फोन को शॉर्टिंग के लिये चैक करें।

बैटरी ठीक करना

डिजिटल डीसी पाॅवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखत कार्य कर सकते है।
1) मोबाइल को चार्ज कर सकते है।
2) बैटरी रिपेयर करने के लिये तथा बैटरी को झटका देने के लिये इसका इस्तेमाल किया जाता है।
डीसी मशीन से हाई वॉल्टेज 15 वोल्ट शॉक देकर बैटरी को ठीक कर सकते है।
बैटरी को DC/डीसी मशीन से चेक करने पर यदि 00.00 वोल्ट बताकर Green/हरी लाइट जलती है तो बैटरी Short/शार्ट है। उसे फिर से Use/इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। तथा DC/डीसी मशीन द्वारा बैटरी Check/चेक करने के बाद अगर कूछ Voltage/वोल्टेज बताती है तो उसे ठीक किया जा सकता है. अगर बिना बैटरी के मोबाइल को ON/ऑन करना है तो पहले डीसी मशीन को 3.7 वोल्ट पर सेट कर लेना चाहिये।

मोबाइल मे होने वाले चार्जिंग प्रोबलेम

Step 1: मोबाइल चार्जर पर 5.7 से 9 वोल्ट है या नही चेक किजीये।
Step 2: चार्जिंग सॉकेट खराब हो तो बदल दिजीये।
Step 3: चार्जिंग फयूज चेक करे।
Step 4: चार्जिंग IC एवं यु इ एम IC चेक किजीये, खराब होने पर बदल दे।

कैमेरा नही चल रहा

जैसे कैमेरा Stand by, Not Support, Not Ready या कैमेरा on करतेही Blank आता है ओर मोबाइल Restart होता है। इसलिये इन समस्याओ के लिए मोबाइल को Flashing करे। यदि इस प्रक्रिया से मोबाइल कैमेरा ठीक नही होता तो कैमेरा IC की सप्लाई लाइन चेक करे। यदि कैमेरा ठीक नही होता तो कैमेरा IC बदलकर देखे पर ध्यान रहे IC बदलनेसे पहले कैमेरा बदलकर देखे।

मोबाइल फोन में ब्लुटूथ काम नही कर रहा है

मोबाइल फोन को सावधानीपुर्वक खोलकर पार्टस सुरक्षित रख दे। अब IPA Solution Water से पुर्ण मोबाइल की PCB को धोये और ब्रश से साफ कर ले। अगर मोबाइल फोन में अलग से ब्लुटुथ IC लगी हो तो उसके आस-पास अच्छी तरह वाश करे और हीट भी दे। हार्डवेअर से खराबी ठीक ना होने पर मोबाइल फोन में Flashing करे। Flashing करने से ब्लुटुथ रिसेट हो जाता है और ठीक से काम करता है। यदि यह समस्या Flashing से ठीक ना हो तो ब्लुटुथ IC बदलकर देखे।

मोबाइल फोन की गैलेरी ओपन नही हो रही है

अगर खराबी सॉफ्टवेयर से संबंधित हो तो सॉफ्टवेयर रिलोड़ करने पर खराबी ठीक हो जाती है। या फिर वायरस की वजह से मोबाइल Hang हो जाता है जिसकी वजह से भी Gallery Open नही होती। वायरस होने पर MMC (मेमोरी कार्ड) को Format करके दोबारा डाउनलोड़ करे और फोन में वायरस होने पर फोन को Factory Reset करे। उसके बाद भी अगर खराबी ठीक ना हो तो मोबाइल में नया सॉफ्टवेयर Flashing करे।

स्पीकर प्रोबलेम

Step 1: स्पीकर के कान्टेक्ट को साफ किजीये । अगर सोल्डींग निकल गई हो तो उसे आयरन का इस्तेमाल करके फिर से सोल्ड किजीये।
Step 2: जो भी आइसी खराब है उसे बदल दिजीये।

माईक प्रोबलेम

Step 1: सबसे पहले माइक को चेक करके देखे।
Step 2: फिर माइक और उसके कान्टेक्ट साफ किजीये।
Step 3: अगर सोल्डींग निकल गई हो या तार टूट गया हो तो उसे आयरन के द्वारा फिर से सोल्ड किजीये।
Step 4: फिर भी माइक मे कूछ प्रोबलेम आता है तो माइक बदल कर देखिये।

कीपेड काम नही कर रहा है

Step 1: कीपेड के बटन काम नही कर रहे है तो उनका कार्बन साफ करें फिर भी यदि ठीक न हो तो कीपेड IC चेक करे।

मोबाइल सिम प्रोबलेम

Step 1: अगर मोबाइल PUK कोड मांगता है तो उसमे कभी भी गलत कोड ना डाले ऐसा करने से सिम ब्लॉक हो जाता है, इसके लिये कस्टमर केयर को फोन करके उनसे PUK कोड पूछ लेना चाहिये।
Step 2: अगर सिम ब्लॉक हो गई तो कस्टमर केयर के द्वारा नयी सीम इश्यु कराना चाहिये।
Step 3: सिम लॉक्ड का मेसेज आता है तो उसे Flashing के द्वारा ठिक कर सकते है।

डिस्प्ले मे व्हाईट कलर आ रहा है तो क्या करना चीहीये

Step 1: सबसे पेहले डिस्प्ले और डिस्प्ले कनेक्टर चेक किजीये ।
Step 2: अगर डिस्प्ले सोल्डींग वाला है तो ठीक से सोल्डींग किजीये।
Step 3: डिस्प्ले आईसी,डिस्प्ले के वोल्टेज और सीपीयू चेक किजीये ।

Conclusion :-

तो दोस्तो मैने यह सब Trick आपको बताया जो की बहुत Important है,  अब आपकी बारी है इस पोस्ट को Social Network पर शेयर करके अपने दोस्त को यह Trick बतायें, और इसी तरह के Tricks और Tips जानने के लिए हमारें Newsletter को Subscribe जरुर करें

अगर आपके पास कोई ट्रिक है तो यहाँ पर Public करने के लिए हमें E-Mail करें - sagarkumar120569@gmail.com पर धन्यवाद, अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी Problem है या आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव है, तो कृपया आप हमें Comment जरुर करे

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads