हेलो दोस्त हमेशा की तरह आज भी एक पोस्ट लाया हुँ, अब जो समय है, वो Digital समय है, यानी की पहले हम पत्र (Letter) लिखते और डाकघर में डालते थे, पर अब यह समय में कौन पत्र लिखता है, सिधा E-mail कर देता है, तो आज आपको बताउँगा की E-mail कैसे करें, पुरा जानकारी Step By Step तो अब शुरु करता हुँ!
Step 1 : सबसे पहले अपने G-Mail App को Open करें या Gmail LogIn करें
Step 2 : उपर में New Message icon पर किल्क करे,जैसा नीचे के चित्र में दिखाया गया है,
Step 3 : अब आपको E-mail Form को कुछ इस तरह भरे
1) To : यहाँ पर E-mail लिखे जिसे आप email करना चाहते है, मैने लिखा - author.jiosagar@gmail.com
2) Subject : यहाँ पर अपने Message का Heading लिखे, मैने लिखा - Your Subject Ya Heading
3) Compose email : यहाँ पर अपने पुरा Message को टाइप करें, मैने लिखा - Your Message
तो दोस्तो शायद आप E-mail भेजना जान चुके होंगें, अगर अभी भी कोई दिक्कत है, तो पुछ सकते है, पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो
Subscribe Our Newsletter