Recent in Fashion

Best Seller Books

Blogger पर Blog कैसे बनाते है, Puri Jankari Hindi Me



हेलो दोस्तो Help2HindiMe आपकाे दिल से स्वागत करता है, आज मैं आप सबको एक बहुत ही अच्छा बात बताने वाला हुँ, जो शायद आप सोचते होगें, हर आदमी का ख्वाइश होता है, की मै लोगो और परिवार के नजर में अच्छा कहाउ, और जिंदगी बैठ के गुजारु तो दोस्तो ऐसा ख्वाइश रखने वाले को YouTuber बनना होगा या फिर Blogger, मै आपको फिलहाल Blogger बनने का सलाह दुंगा मेरा आज का पोस्ट भी यही है, Blogger बनने के लिए एक Blog की जरुरत है, तो आज मै आपको Blog बनाने के लिए बताउगा वो भी Free में, आगे पढ़ते रहे हमारे साथ तो दोस्तो हम अपना Blog बहुत सा Blogging Platform पर बना सकते है, पर इसमे नए Blogger बनने के लिए Blogger एक अच्छा माध्यम है, वैसे मै और भी Blogging Platform का Link देता हुँ,

कुछ महत्वपूर्ण साईट

Blogger पर अकाउंट कैसे बनाये 

Step 1 : सबसे पहले अपने Browser में टाइप करें - http://blogger.com या फिर किल्क करें

Step 2 : अब आपके सामने एक पेज आयेगा उस पेज मे "CREATE YOUR BLOG" पर किल्क करें और Process चलने दे

Step 3 : अब अपने G-Mail को अपने Username और Password से LogIn करें

(Note: यह सेवा Google Gmail User को ही मिलेगा अगर Gmall Account नही है, तो बना ले उसका भी पोस्ट डाला है, यहाँ पर पढ़े G-mail पर Account कैसे बनाते है )



Step 4 : अब आपके एक पेज दिखेगा उस पर लिखा होगा, Profile Option इसमे आपको पहला होगा Google+ Profile और दुसरा Blogger Profile आपको दो Option में एक को चुनना होगा वैसे एक Blogger के लिए Blogger Profile ही अच्छा होगा, तो " Create a limited Blogger Profile  "


Step 5 : Blogger Profile चुनने के बाद Blogger Profile का Display Name डालना होता है, तो अपना नाम डाले और " Continue to Blogger "

Step 6 : अब पेज के बीच मे " CREATE YOUR BLOG " लिखा होगा, वहाँ पर किल्क करें, या Right Side मे लिखा " New Blog " पर किल्क करें

Step 7 : अब आप Final Step पर है, सो आपना Blog का Title और Blog Address टाइप करें,

1) Title (शीर्षक) : Blog का अच्छा सा Title डालें
2) Address (पता) : Address का मतलब Blog का URL आप अपना Blog का क्या नाम रखना चाहते हो Example जो मेने अपना Blog का रखा है, Advicesagar.blogspot.com, इस तरह का URL बनेगा आपका Blog के लिए सो Address टाइप करे, टाइप करने के कुछ देर बार नीचे Left Side में लिखा हुआ होगा This Blog Address Is Available मतलब की यह Blog का नाम Available है, और आप इस नाम से Blog बना सकते है,
3) Template (टेम्पलेट) : अब नीचे से कोई Template चुने और चुनने के बाद " Create blog! " पर किल्क कर दे!



Congratulations अब आपका Blogger Account बन चुका है,और आपका खुद का Blog Address भी, तो बैठ कर जिंदगी गुजारने के लिए बैठ कर मेहनत करना पडे़ंगा, मेरा मतलब है, मेरे तरह पोस्ट लिखना होगा, और जब आपने काफी संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर लिया हो तब Google AdSense के लिए अप्लाई करें। Approve होने के बाद आप "Earning" कर सकते है धर बैठे!

(Note: किसी के Blog से उसका पोस्ट Copy ना करें आप Blogger Team से Suspend हो सकते है)


निष्कर्ष :-

इस पोस्ट को जरुर ये जरुर शेयर करें अगर यह पोस्ट उपयोगी है, Blogger या Blog से जुड़ी जानकारी जल्द अगली पोस्ट में तब तक मेरे Newsletter को Subscribe करें और Help2HindiMe जुडे़ रहे धन्यवाद! फिर मिलेंगें में! आपका दिन शुभ हो!

Subscribe Our Newsletter

avatar
"i am website designer you can find me all over internet with my single username @dhanjeerider ✨."

Related Posts

Article Top Ads

Parallax Ads

POST ADSENSE ADS
HERE
THAT HAVE BEEN PASSED

Article Center Ads

Article Bottom Ads